उत्तरी इटली (Northern Italy) के मिलान (Milan) से एक बड़ी घटना की खबर सामने आई है। मिलान के केंद्र में एक विस्फोट (Explosion) के बाद कई वाहन जलकर खाक हो गए। विदेशी मीडिया ने 11 मई को इसकी जानकारी दी।
वैन में लगी भीषण आग
इस घटना के पीछे क्या कारण था, इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। स्थानीय पुलिस ने अब तक बताया है कि एक वैन में आग लगी थी। कोई और तत्काल विवरण नहीं दिया गया।
इस धमाके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां पर धमाका हुआ है, वहां पास में एक स्कूल भी था। धमाके के बाद आसपास की इमारतों को खाली कराया गया है।
इटली के मिलान में जोरदार धमाका, कई गाड़ियों में लगी भीषण आग
.
.
.
आसमान में काले धुएं के गुबार नजर आए#Explosion #Milan #Italy pic.twitter.com/s5tMfIWqtY— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) May 11, 2023
ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ऑक्सीजन टैंक वाली वैन में विस्फोट हो गया। कुछ राहगीरों ने देखा कि एक सिलेंडर में आग लग गई और फिर जोरदार धमाका हुआ। आग ने सड़क पर खड़ी चार कारों, पास की एक फार्मेसी और पास की एक इमारत में अपार्टमेंट को भी अपनी चपेट में ले लिया। एंबुलेंस और दमकलकर्मी मौके पर हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। इस घटना में लोगों के घायल होने की सूचना है।
विस्फोट के बाद काला धुआं उठा
स्थानीय मीडिया ने बताया कि वैश्विक वित्तीय केंद्र मिलान को हिलाकर रख देने वाली इस आग में कई वाहन जलकर खाक हो गए और घने काले धुएं के घने गुबार को मलबे के ऊपर से उठते हुए देखा जा सकता है।