रूस के गैस स्टेशन पर भीषण अग्निकांड, 12 लोगों की मौत

आग पर काबू पाने में अग्निशमन विभाग के कर्मियों को साढ़े तीन घंटे लग गये।

413

रूस (Russia) में एक बड़ा हादसा (Accident) हुआ है, जहां एक गैस स्टेशन (Gas Station) पर आग लगने से जोरदार विस्फोट (Explosion) हो गया। इस धमाके के कारण 12 लोगों की मौत (Death) हो गई है और 60 से ज्यादा लोग घायल (Injured) हो गए हैं। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। घटना रूस के दागेस्तानी शहर (Dagestani City) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग हाई-वे के किनारे स्थित एक ऑटो रिपेयर शॉप में लगी और कुछ ही देर में धमाके के साथ पास के गैस स्टेशन तक फैल गई। जिससे गैस स्टेशन भीषण आग की लपटों में घिर गया। इस आग के कारण एक मंजिला मकान भी जलकर राख हो गया। इस आग में 12 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स 2023: भारतीय पुरुष ब्लाइंड क्रिकेट टीम लंदन पहुंची

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हालात युद्ध जैसे थे। दागेस्तानी के गवर्नर सर्गेई मेलिकोव ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह की है। घायलों में 13 बच्चे भी शामिल हैं। आग इतनी भीषण थी कि दमकल विभाग के कर्मियों को आग पर काबू पाने में साढ़े तीन घंटे लग गए। आग ने 600 वर्ग मीटर के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया।

देखें यह वीडियो- लाल किले से पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.