दिल्ली के एम्स में लगी भीषण आग, सभी मरीज सुरक्षित निकाले गए

दिल्ली एम्स में आग लगने की खबर के बाद हड़कंप मच गया।

234

दिल्ली (Delhi) से बड़ी खबर आ रही है की दिल्ली एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में भीषण आग (Fire) लग गई है। अस्पताल के एंडोस्कोपी रूम (Endoscopy Room) में आग लग गई। मरीजों (Patients) को वहां से बाहर निकाला जा रहा है। फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। आग लगने से अस्पताल में हड़कंप मच गया है। गंभीर मरीजों को दूसरे सफदरजंग में शिफ्ट किया जा रहा है।

आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। एम्स सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि आग एंडोस्कोपी रूम में लगी है। आग लगने के कारण एम्स बिल्डिंग से धुंआ उठता हुआ देखा गया। बिल्डिंग के एक कमरे से निकल रहे धुएं ने अस्पताल प्रशासन को सकते में डाल दिया।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल

8 अग्निशमन वाहन मौजूद
मिली जानकारी के अनुसार, अग्निशमन विभाग के कर्मी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गये। दिल्ली फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि 8 से ज्यादा फायरफाइटर्स को भेजा गया। एम्स बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर आग की लपटें और धुआं देखा गया। इस दौरान पूरे इलाके को खाली करा लिया गया। खबर मिलने तक दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे हुए थे।

एम्स के निदेशक घटनास्थल पर पहुंचे
फायर फाइटर ने एम्स में लगी आग पर काबू पा लिया है। इसी बीच एम्स के निदेशक एम श्रीनिवास भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

देखें यह वीडियो- बरेली में अवैध मदरसे पर चला योगी सरकार का बुलडोजर

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.