उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ (Azamgarh) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यह घटना आजमगढ़ के मेंहनगर थाने (Mehnagar Police Station) की है जहां सिंहपुर पुलिस चौकी (Singhpur Police Post) पर कुछ लोगों ने हंगामा किया। दरअसल, यहां आपसी विवाद (Dispute) में कुछ दबंग इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने पुलिस चौकी को ही अपना अखाड़ा बना लिया। हथियारों से लैस इन दबंगों ने सिंहपुर पुलिस चौकी में जमकर उत्पात मचाया। हद तो तब हो गई जब बीच-बचाव करने आई पुलिस फोर्स ही दबंगों का निशाना बन गई और फिर दबंगों ने उनकी भी पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
#मेंहनगर: पुलिस से अभद्रता करने वाले अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही के संबंध में #Spcityazh का आधिकारिक वक्तव्य।#UPPolice@adgzonevaranasi@digazamgarh pic.twitter.com/MOGhA6TQWi
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) October 28, 2023
पुलिस चौकी पर हंगामा, तोड़फोड़ और पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद मेंहनगर पुलिस ने कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से अवैध और लाइसेंसी हथियार भी बरामद हुए हैं। आपको बता दें कि आजमगढ़ जिले में नवरात्रि के पहले दिन से करीब एक महीने तक अलग-अलग इलाकों में मूर्ति स्थापित कर दुर्गा पूजा की जाती है। इसी क्रम में मेंहनगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में दुर्गा पूजा के लिए पंडाल लगाया गया था, जहां दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर पहुंच कर हस्तक्षेप करना पड़ा। जिसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिसकर्मी एक पक्ष को लेकर चौकी पर पहुंचे ही थे कि दूसरे पक्ष ने पुलिस चौकी पर ही हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें- मुंबई की सड़कों पर नहीं चलेंगी ‘काली-पीली टैक्सियां’, कई दशकों बाद खत्म हुआ प्रीमियर पद्मिनी का सफर
पुलिसकर्मियों पर हमला
एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि पुलिस चौकी में ही दोनों पक्ष भिड़ गए तो बीच-बचाव करने आए पुलिसकर्मियों पर भी उपद्रवियों ने हमला कर दिया। विवाद यहीं नहीं रुका, हमलावरों ने सिंहपुर पुलिस चौकी को भी निशाना बनाया और बल प्रयोग करते हुए चौकी में घुसकर तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस और दबंग आमने-सामने आ गए, लेकिन चौकी पर उस समय फोर्स कम होने और भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद सूचना पर मेंहनगर थाने से पुलिस पहुंची और मारपीट व तांडव कर रहे 18 लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community