हैदर फिल्म का वो ‘एक्टर’ बन गया आतंकी और फिर हुआ ऐसा!

साकिब बिलाल शेख थिएटर आर्टिस्ट के रूप में काम किया करता था और उसके आंतकवादी बनने के कारण बनने के कारण किसी को नहीं पता।

117

मकड़ी और माचिस जैसी बेहतरीन फिल्म बना चुके विशाल भारद्वाज विलियम शेक्सपियर के नाटकों पर फिदा हैं। अभी “द कश्मिर फाइल्स” सुपर डुपर हीट हो रही है और बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म केवल 8 दिनों में सिर्फ भारत में 117 करोड़ रुपए का कारोबार किया है, ये चर्चा का विषय सा बन गया है इससे पहले पिछले 30 वर्षों में कश्मीर पर बनी फिल्मों में कभी कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को क्यों नहीं दिखाया गया। इसी तरह की एक फिल्म ‘हैदर’ भी बनाई गई थी, जिसमें अभिनय करने वाले का नाम साकिब बिलाल शेख था जो आतंकवादी ही बन गया है।

निर्देशक विशाल भारद्वाज ने अपने द्वारा बनाई गई ‘हैदर’ फिल्म के जरिए भारतीय सेना को बदनाम करने की पूरी कोशिश की थी। इसमें कश्मीर के सभी मुस्लिमों को ‘पीड़ित’ और भारतीय सेना को ‘विलेन’ दिखाया गया था, जो पाकिस्तान का भी नैरेटिव रहा है। पाकिस्तानी-अमेरिकी बशरत पीर द्वारा लिखे गए ‘हैदर’ को शेक्सपियर के नाटक ‘हेलमेट’ के रूपांतरण के रूप में बेचा गया था। साकिब बिलाल शेख ने इसमें एक छोटे से किरदार में काम किया था।

ये भी पढ़ें – हिजाब विवाद पर फैसला सुनाने वाले जजों को धमका रहे थे, अब भुगतेंगे!

भारतीय सेना ने एक पाकिस्तान आतंकवादी के साथ मार गिराया
आपको ये जान कर बहुत आश्चर्य होगा कि इसी साकिब बिलाल शेख ने बाद में आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के साथ जुड़ गया था। इस फिल्म में दिखाया गया था कि बिलाल शेख बस से उतर कर हिंसा से बच कर भाग रहा है। उसमें उसे ‘चॉकलेट बॉय’ का किरदार दिया गया था। वो हाजिन बांदीपोरा के हाजिन का रहने वाला था। प्रोपेगंडा फिल्म में भले उसे हिंसा से भागते हुए दिखाया गया था, असल जीवन में वो खुद हिंसक बन चुका था। उसे दिसंबर 2014 में भारतीय सेना ने एक पाकिस्तान आतंकवादी के साथ मार गिराया।

साकिब बिलाल शेख कैसे परिवार से था?
साकिब बिलाल शेख थिएटर आर्टिस्ट के रूप में काम किया करता था और उसके आंतकवादी बनने के कारण बनने के कारण किसी को नहीं पता। फुटबाल, कबड्डी और ताइक्वांडो खेलने वाला साकिब अगस्त 2014 में अपने घर से अचानक लापता हो गया था। उसके साथ एक अन्य युवक भी लापता हुआ था। 11वीं में गणित लेकर पढ़ने वाले साकिब बिलाल शेख एक संपन्न किसान परिवार से था।

शाहिद कपूर के मुख्य किरदार वाली फिल्म ‘हैदर’ के गाने ‘बिस्मिल’ को मार्तंड सूर्य मंदिर में फिल्माया गया था। इस फिल्म में शाहिद कपूर डरावनी वेशभूषा में डांस करते हैं। फिल्म में उनका किरदार मुस्लिम होता है। साथ ही बैकग्राउंड में मंदिर में ही काले कपड़ों में ‘शैतान’ जैसी आकृति खड़ी दिखाई गई है। इस गाने में के के मेनन, तब्बू और श्रद्धा कपूर भी बैठे दिखाई देते हैं। इसे लेकर तब विरोध भी खूब हुआ था, लेकिन इसे दबा दिया गया था। इस फिल्म के बाद उस प्राचीन मंदिर का नाम ‘शैतान की गुफा’ कहा जाने लगा था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.