केंद्र सरकार ने कोरोना प्रभावित अर्थव्यवस्था के लिए सहायता पैकेज की घोषणा की है। इसमें वित्त मंत्री ने गारंटीड स्कीम, ऋण सुविधा और पर्यटन क्षेत्र में दम भरने के लिए टूरिस्ट गाइड के लिए योजना की घोषणा की है।
वित्त मंत्री की घोषणा में पांच का पंच
- कोरोना प्रभावित क्षेत्र को 1.1 लाख करोड़ रुपए का ऋण
- इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम में 1.5 लाख करोड़ रुपए
- स्वास्थ्य सेक्टर को 50 हजार करोड़ रुपए का ऋण
- 25 लाख छोटे व्यापारियों को माइक्रो फाइनेन्स इस्टिट्यूशन के माध्यम से ऋण
- टूरिस्ट गाइड को 1 लाख रुपए का ऋण
ये भी पढ़ें – पुणे में फिर प्रतिबंध! जानिये, क्या खुला रहेगा, क्या बंद
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना प्रभावित अर्थव्यवस्था को प्रगति की गति पर दौड़ाने के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की। उन्होंने कई नई योजनाओं की घोषणा की तो कुछ पुरानी योजनाओं को विस्तार भी दिया है। उन्होंने सोमवार को कुल 6,28,993 करोड़ रुपए के आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का फोकसनए ऋण की ओर है न कि पुराने ऋण के भुगतान की ओर।
आर्थिक राहत
- कोरोना प्रभावित क्षेत्र को 1.1 करोड़ रुपए की ऋण गारंटी स्कीम
- स्वास्थ्य क्षेत्र को 50 हजार करोड़ रुपए
- दूसरे सेक्टर को 60 हजार करोड़ रुपए
- स्वास्थ्य क्षेत्र के ऋण पर 7.95 प्रतिशत से अधिक ब्याज नहीं
- दूसरे क्षेत्रों के लिए 8.25 प्रतिशत से अधिक ब्याज नहीं
वित्त मंत्री द्वारा उद्योग क्षेत्र के लिए आर्थिक वैक्सीन देने के प्रयत्न किये गए। इस सहायता वैक्सीन में अलग-अलग सेक्टर्स को ऋण उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्न किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य व्यापार के साथ, नौकरी क्षेत्र में भी सुधार हो।
इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम
♦ इस स्कीम में 1.5 लाख करोड़ रुपए अतिरिक्त देंगे
♦ अब इसका कुल दायरा 4.5 लोख करोड़ रुपए का हुआ
क्रेडिट गारंटी स्कीम
♦ छोटे व्यापारी 1.25 लाख तक का ऋण ले सकेंगे
♦ ऋण की अवधि अधिकतम 3 साल होगी
♦ इसका लाभ 25 लाख लोगों को मिलेगा
♦ 31 मार्च 2022 तक मिलेगा लाभ
टूरिस्ट गाइड के लिये सहायता
♦ कोविड प्रभावित पंजीकृत टूरिस्ट गाइड को ऋण
♦ गाइड को 1 लाख रुपए और एजेंसी को 10 लाख रुपए का मिलेगा ऋण
♦ ऋण पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं
विदेशियों को नि:शुल्क पर्यटन वीजा
♦ पर्यटन क्षेत्र को 100 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता
♦ इस योजना का लाभ एक पर्यटक मात्र एक बार ले सकेगा
♦ योजना 22 मार्च 2022 तक लागू रहेगी
♦ वीजा अनुमति प्राप्त करनेवाले पर्यटकों को मिलेगा लाभ
आत्मनिर्भर भारत योजना का विस्तार
♦ इस योजना को दिया गया 31 मार्च 2022 तक विस्तार
♦ इस योजना में 15 हजार रुपए से कम वेतन वालों को होता है पीएफ का भुगतान
♦ इसके लिए 22,810 करोड़ रुपए का प्रावधान, मिलेगा 58.50 लाख लोगों को लाभ
कृषि क्षेत्र को लाभ
♦ किसानों को 14,775 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी
♦ अब तक किसानों को 85,413 करोड़ रुपए का सीधा भुगतान