केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) गुरुवार को 11 बजे लोकसभा (Lok Sabha) में वित्त वर्ष 2024-25 का अंतरिम केंद्रीय बजट (Interim Union Budget) पेश करेंगी। वित्त मंत्री के तौर निर्मला सीतारमण का ये छठा और मौजूदा लोकसभा का आखिरी बजट है। सीतारमण ने फोटो सेशन के दौरान बजट वाला लाल ब्रीफकेस (Red Briefcase) दिखाया।
बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंचीं। सीतारमण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से मुलाकात कर बजट पेश करने की मंजूरी लेकर राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) से निकल गई हैं। इसके बाद वित्त मंत्री संसद भवन पहुंची हैं, जहां वह कुछ ही देर में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में हिस्सा लेंगी।
यह भी पढ़ें- Interim Budget 2024: अंतरिम बजट के लिए तैयार मोदी सरकार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंचीं संसद भवन
निर्मला सीतारमण के साथ कई मंत्री मौजूद
केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करने के बाद निर्मला सीतारमण का बजट भाषण होगा। वित्त मंत्री के साथ वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड और वित्त सचिव सहित मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community