Delhi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज से शुरू करेंगी बजट पूर्व परामर्श बैठक, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को दी जानकारी में बताया कि वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली बजट पूर्व परामर्श बैठकों में आगामी बजट के बारे में उनसे सुझाव मांगेंगी।

127

केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) वित वर्ष 2025-26 (Financial Year 2025-26) के लिए केद्रीय बजट (Union Budget) बनाने की प्रक्रिया के तहत शुक्रवार से विभिन्न पक्षों (Various Parties) के साथ बजट-पूर्व परामर्श (Pre-Budget Consultations) बैठक शुरू करेंगी। बजट-पूर्व परामर्श बैठक की इस श्रृंखला के तहत वित्‍त मंत्री की 06 दिसंबर को प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों के साथ पहली बैठक होगी।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को दी जानकारी में बताया कि वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली बजट पूर्व परामर्श बैठकों में आगामी बजट के बारे में उनसे सुझाव मांगेंगी। इस बैठक के तहत सात दिसंबर को किसान संघों और कृषि अर्थशास्त्रियों और एमएसएमई क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी।

यह भी पढ़ें – Crime News: निवेश के बहाने लोगों से ठगे करोड़ों रुपए, आरोपी फरार; जांच में जुटी पुलिस

वित्त मंत्री की बजट पूर्व परामर्श बैठक चालू वित्त वर्ष 2024-25 की की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में सकल घरेलू उत्‍पाद (जीडीपी) वृद्धि दर सात तिमाहियों के निचले स्तर 5.4 फीसदी पर आने के बीच होने जा रही है।

बजट पूर्व परामर्श बैठक 30 दिसंबर 2024 को भारतीय उद्योग जगत के प्रमुखों और सामाजिक क्षेत्र के जानकारों, विशेष रूप से शिक्षा तथा स्वास्थ्य के हितधारकों के साथ खत्म होगा।

बजट पूर्व परामर्श इन बैठकों में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, वित्त सचिव और दीपम (निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग) सचिव तुहिन कांत पांडेय, आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ, राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा और वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू के मौजूद रहने की उम्मीद है।

उल्‍लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2025-26 का केंदीय बजट एक फरवरी 2025 को संसद में पेश किए जाने की संभावना है। यह निर्मला सीतारमण का लगातार आठवां बजट और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट होगा। जानकारों का मानना है कि आगामी बजट से भारत को 2047 तक विकसित राष्‍ट्र बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक नीतिगत दिशा मिलेगी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.