ठाणे (Thane) के हिल लाइन पुलिस स्टेशन (Hill Line Police Station) में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के नेता और विधायक जितेंद्र आव्हाड (MLA Jitendra Awhad) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (FIR Lodged) की गयी है। ठाणे पुलिस ने कहा कि सिंधी समुदाय (Sindhi Community) के खिलाफ टिप्पणी को लेकर आईपीसी की धारा 153ए, 153बी, 295ए और 298 को एफआईआर में शामिल किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 27 मई को उल्हासनगर के नेताजी चौक इलाके में एनसीपी की समीक्षा बैठक में जितेंद्र आव्हाड ने कथित तौर पर सिंधी समुदाय के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया था।
यह भी पढ़ें- 2 जून को जारी होंगे 10वीं के परिणाम, जानें कैसे कर पाएंगे चेक
वहीं, ठाणे के सिंधी समुदाय ने एकजुट होकर जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ विरोध करने का फैसला किया। सिंधी समुदाय ने जितेंद्र अव्हाड पर उल्हासनगर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिंधी समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया है। इसके खिलाफ ठाणे में रहने वाले सिंधी भाई कोपरी के शंकर मंदिर में एकत्र हुए और जितेंद्र अव्हाड का विरोध किया।
बड़ी संख्या में सिंधी समाज मौजूद
मीडिया के मुताबिक, सिंधी समुदाय का कहना है कि जब तक जितेंद्र आव्हाड माफी नहीं मांगते तब तक हम (सिंधी समाज) एनसीपी नेता के घर की ओर मार्च करेंगे, कोपरी बंद करना, कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर को निवेदन देना, इस तरह के संवैधानिक विरोध दर्ज कराने का फैसला किया है। इस दौरान कोपरी के शिवसेना के जिला अध्यक्ष गोपाल लांडगे सहित सिंधी समाज बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
देखें यह वीडियो- उत्तर प्रदेश के अंदर हर आपदा से निपटने के लिए डबल इंजन सरकार लगातार काम कर रही है
Join Our WhatsApp Community