Faridabad: फरीदाबाद के नगर की बांस रोड पाली इलाके(Pali area0 से आतंकी गतिविधियाें(Terrorist activities) में शामिल अब्दुल रहमान(Abdul Rehman) के खिलाफ जिले के डबुआ थाने में एक मामला दर्ज(A case registered in Dabua police station) किया गया है। आतंकी रहमान(Terrorist Abdul Rehman) काे 2 मार्च की रात गुजरात एटीएस व एसटीएफ(Gujarat ATS and STF) ने एक संयुक्त अभियान(Joint operation) के दाैरान गिरफ्तार किया था।
कई धाराओं के तहत मामला दर्ज
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने 4 मार्च काे बताया कि एसटीएफ इंस्पेक्टर के बयान पर फरीदाबाद के डबुआ थाने में आतंकी के खिलाफ 25 (1)(ए) आम्र्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 4 (ए), 4(बी), 5 के साथ ही विस्फोटक अधिनियम तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उन्हाेंने बताया कि गिरफ्तार आतंकी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार करने के बाद गुजरात एटीएस अपने साथ ले गई है।
हैंड ग्रेनेड मुहैया कराने वाले व्यक्ति की तलाश
फरीदाबाद पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की जांच और भी तेज हो गई है। सुरक्षा एजेंसियां अब आतंकी अब्दुल को हैंड ग्रेनेड मुहैया कराने वाले व्यक्ति काे तलाश कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आतंकी अब्दुल को हैंड ग्रेनेड कहां से मिले थे। अब्दुल रहमान की निशानदेही पर मिले दो हैंड ग्रेनेड काे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया।
Controversy over budget in Bihar: विपक्ष ने की बजट की आलोचना तो जेडीयू ने राजद को दिखाया आईना
गुजरात पुलिस ने साझा की जानकारी
उल्लेखनीय है कि एटीएस गुजरात ने आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के सहयोग से आतंकी अब्दुल रहमान की डिटेल जुटाई और उसकी फोटो हरियाणा एसटीएफ के साथ साझा की थी। इसके बाद 2 मार्च को आतंकी अब्दुल रहमान (19) की लोकेशन का पता कर गुजरात एटीएस, हरियाणा फरीदाबाद एसटीएफ और आईबी की टीम ने बांस रोड पाली इलाके से उसे गिरफ्तार किया था। इसके बाद गुजरात एटीएस अब्दुल रहमान को स्थानीय कोर्ट से 10 दिन के रिमांड पर लेकर अपने साथ गुजरात ले गई है।