इस्लाम के प्रवर्तक पैगंबर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी करने के प्रकरण में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का सिलसिला जारी है। कोलकाता पुलिस ने उन्हें 25 जून को अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने में हाजिर होने का नोटिस पहले ही भेज रखा है।
इस बीच कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि नूपुर के खिलाफ कोलकाता के करीब दस थानों में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। इसके पहले नारकेलडांगा थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उन्हें हाजिर होने के लिए गत 30 जून को ही नोटिस भेजा गया था लेकिन उन्होंने ईमेल के जरिए चार हफ्ते का अतिरिक्त समय मांगा है। अब अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने में दर्ज प्राथमिकी के बाद उन्हें नोटिस भेजा गया है जिसमें 25 जून को उन्हें हाजिर होना है। अभी तक उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें – पन्नाः चमकी मजदूर की किस्मत, खदान में मिला 3.015 कैरेट का हीरा
उल्लेखनीय है कि एक टीवी चैनल में डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी की थी, जिसे गलत रूप से प्रस्तुत करके देशभर में मुस्लिमों ने हिंसा, आगजनी, तोड़फोड़ और हंगामा किया था।
Join Our WhatsApp Community