मुंबई बोरीवली में 19 जून तड़के हाईराइज बिल्डिंग की 14वीं मंजिल पर आग लगने से अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां पहुंचीं। दमकल कर्मचारियों ने इमारत में फंसे 14 लोगों को बचा लिया। आग बुझाई जा चुकी है। खबर लिखे जाने तक कूलिंग का काम जारी था।
ये भाी पढ़ें – इसलिए शिवसेना विधायकों का चल रहा ट्रेनिंग सेशन
पुलिस के अनुसार बोरीवली में हाईराइज बिल्डिंग धीरज सवेरा के 14 वें माले पर स्थित फ्लैट में तड़के आग लगी थी। लपटें देखकर आसपास की लोग दहशतजदा हो गए। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार 19 जून को तड़के आग लगने की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए। दमकल कर्मचारियों ने तुरंत ही आग पर काबू की कोशिश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस भी वहां उपस्थित थी। थोड़ी देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस बीच काफी नुकसान होने की खबर हैष
Join Our WhatsApp Community