दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में लगी भीषण आग के बाद 16 मई को आगजनी की एक और घटना सामने आई है। पूर्वी दिल्ली (Delhi) के शास्त्री पार्क इलाके (Shastri Park Area) में एक सिलेंडर फटने (Cylinder Blast) के बाद इलाके में बुलंद मस्जिद के पास झुग्गियों (Slums) में भीषण आग (Fire) लग गई। सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। फिलहाल दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आगजनी की इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर इलाके को खाली करा लिया है।
दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने बताया कि 17 मई को शास्त्री पार्क इलाके की एक झुग्गी में आग लग गई। इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है। अधिकारी ने कहा कि विभाग को दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और आग बुझाने के लिए 11 वाहनों को भेजा गया। प्रारंभिक जानकारी में विस्फोट के पीछे की वजह एलपीजी सिलेंडर में रिसाव बताया जा रहा है।
Fire breaks out due to cylinder explosion in Shastri Park area; 11 fire tenders present at the spot: Delhi Fire Service pic.twitter.com/wiEVvKnaqd
— ANI (@ANI) May 17, 2023
यह भी पढ़ें- त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जबरन प्रवेश मामलाः विहिप ने की ये मांग
जूता फैक्ट्री में लगी आग
गौरतलब हो कि आज आगजनी की यह दूसरी घटना है। इससे पहले मंगलवार देर रात दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में जूता बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
देखें यह वीडियो- ठाणे में स्लैब गिरने से 5 लोग घायल, बचाव अभियान जारी
Join Our WhatsApp Community