मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 14 सितंबर को एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान से अचानक धुंआ निकलने लगा। सुत्रो के मुताबिक, इस हादसे में करीब 14 लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि यात्री विमान से धुआं निकलने के बाद स्लाइड पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से यात्रियों को बाहर निकाला गया। यह विमान 14 सितंबर की सुबह कोच्चि के लिए रवाना होने वाला था लेकिन उससे पहले यह हादसा हो गया।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की मस्कट-कोच्चि फ्लाइट जब उड़ान के समय रनवे पर थी, तभी उसमें से धुंआ निकलता हुआ दिखाई दिया। उसके बाद इमरजेंसी में यात्रियों को स्लाइड के माध्यम से बाहर निकाला गया। जहाज पर 141 यात्री और 6 चालक की टीम सवार थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है और वे सभी सुरक्षित हैं।
ये भी पढ़ें – गुजरातः 200 करोड़ की ड्रग्स के साथ ऐसे दबोचे गए छह पाकिस्तानी
डीजीसीए ने कहा- होगी कार्रवाई
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा कि यात्रियों के लिए “दूसरी फ्लाइट उपलब्ध कराई जाएगी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के महानिदेशक, अरुण कुमार ने कहा, कि हम जांच करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे। उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों ने एचटी को बताया कि एक जानकार ने इंजन में आग लगने की जानकारी दी जिसके बाद सभी जरूरी एक्शन लिए गए और टैक्सीवे पर यात्रियों को निकालने के लिए स्लाइड्स तैनात की गईं।