मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा जिला (Harda District) मुख्यालय के पास मगरधा रोड स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री (Illegal Firecracker Factory) में मंगलवार सुबह विस्फोट (Explosion) के बाद भीषण आग (Fire) लग गई। फैक्ट्री में आतिशबाजी के इस्तेमाल के लिए रखे गए बारूद के संपर्क में आकर आग ने जल्द विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री से उठती आग की लपटें और धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है। हादसे में कुछ लोगों की मौत की सूचना भी आ रही है, जबकि 25 से अधिक घायलों को हरदा जिला अस्पताल (Hospital) ले जाया गया है। प्रशासन ने 100 से ज्यादा घर खाली करवा दिए हैं। फैक्ट्री में लगातार धमाके हो रहे हैं।
भयावह pic.twitter.com/7wM5m1cJJj
— Shalini Kapoor Tiwari (@ShaliniKTiwari) February 6, 2024
जानकारी के अनुसार, शहर के मगरधा रोड पर स्थित ग्राम बैरागढ़ में अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। यहां मंगलवार सुबह जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद फैक्ट्री में आग लग गई। इसकी वजह से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया और लोग इधर-उधर भागते नजर आए। हादसे के बाद फैक्ट्री में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। फैक्ट्री में रुक-रुककर धमाके हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- India Energy Week 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा में कहा, भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था
25 लोगों को अस्पताल ले जाया गया
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है। फैक्ट्री में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक करीब 25 लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community