सहारनपुर-अंबाला मार्ग पर मंगलवार दोपहर को अंबाला हाईवे पर एक ट्रक ने कार की टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद कार में आग लग गई, जिससे कार सवार चार लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। सभी मृतक हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर के निवासी बताए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक सहारनपुर के अंबाला हाईवे पर पुल के ऊपर एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। कार में चार लोग सवार थे। टक्कर लगते ही कार में आग लग गई और उसमें सवार सभी चार लोग जिंदा जल गए। कार के दरवाजे लॉक हो जाने के कारण कोई भी बाहर नहीं निकल पाया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुरी तरह से जल चुके शवों को गाड़ी से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही थाना रामपुर मनिहारान पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जांच में जुटी गई तथा कार को हाईवे से हटाकर चुनेटी थाने लेकर आई।
दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान उमेश गोयल (70 वर्ष), सुनीता गोयल (85 वर्ष) निवासी बसंत विहार, अमरीश जिंदल (55 वर्ष) और नीता (50 वर्ष) निवासी वडेरा नर्सिंग होम के पास ज्वालापुर, हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें – डीए को लेकर सरकारी कर्मचारी ममता सरकार से नाराज, विपक्षी पार्टियों को लिखा पत्र
Join Our WhatsApp Community