महाकुंभ मेला (Maha Kumbh Mela) क्षेत्र में नागवासुकि (Nagvasuki) के पास गुरुवार दोपहर एक कैंप के टेंट में आग (Fire) लग गई। दमकलकर्मियों (Firemen) ने किसी तरह आग बुझाई लेकिन तब तक दो टेंट जल चुके थे।
बताया गया है कि नागवासुकि क्षेत्र में बिंदु माधव मार्ग पर पुलिस कैंप है, जहां सुरक्षाकर्मी टेंट में रहते हैं। गुरुवार दोपहर एक टेंट में अचानक आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दो टेंट जल चुके थे। प्रथम दृष्टया आग का कारण शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) बताया जा रहा है।
महाकुंभ में गुरूवार (13 फरवरी) को सुबह 08 बजे तक 14.79 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था में डुबकी लगा चुके हैं। पतित पावनी मां गंगे, यमुना एवं अन्त: सलील सरस्वती के पावन संगम में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करने के लिए श्रद्धालुओं का आगमन जारी है।
अपर मेला अधिकारी महाकुम्भ विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि महाकुम्भ में 144 वर्ष बाद आए ऐसी पुण्य घड़ी में पुण्य अर्जित करने के लिए श्रद्धालुओं का लगातार आगमन जारी है। गुरूवार अल सुबह से अब तक 05 लाख से अधिक कल्पवासियों ने आस्थ की डुबकी लगाई। तीर्थयात्रियों की संख्या 979 लाख से अधिक पहुंच चुकी है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के है पुख्ता इंतजाम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ राजेश द्विवेदी ने बताया कि महाकुम्भ इस पावन अवसर पर सुरक्षित अमृत स्नान कराने एवं श्रद्धालुओं की सकुशल वापसी के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है। संगम के सभी घाटों पर जलपुलिस, गोताखोर, कुशल नाविक एवं एनडीआरएफ की टीमें सक्रिय है। इसके अतिरिक्त सभी घाटों की सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन से पूरे मेला क्षेत्र की लगातार निगरानी की जा रही है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community