भायखला (Byculla) के खटाउ मिल कंपाउंड (Khatau Mill Compound) स्थित 62 मंजिला मोंटे साउथ बिल्डिंग (Monte South Building) के ए विंग की 10वीं मंजिल पर एक फ्लैट (Flat) में बीती रात अचानक आग (Fire) लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और पूरी इमारत को खाली करवा लिया। इसके बाद काफी मशक्कत के बाद रविवार सुबह तक आग पर काबू पा लिया।
बृहन्मुंबई नगर निगम के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि भायखला इलाके में स्थित 62 मंजिला आवासीय इमारत में आधी रात के आसपास आग लग गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पहुंचे और सीढ़ियों के माध्यम से 25 से 30 लोगों को बचाया गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर लगी आग से फ्लैट के फर्नीचर, घरेलू सामान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दरवाजे, खिड़कियां और मॉड्यूलर किचन तक जलकर खाक हो गया है।
यह भी पढ़ें – Delhi Liquor Scam: केजरीवाल आज तिहाड़ जेल में करेंगे सरेंडर, जानिए ट्वीट में क्या लिखा?
अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे
आग बुझाने के काम में नौ दमकल गाड़ियां और अन्य दमकल गाड़ियां शामिल थीं। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। ऐसी खबरें हैं कि टावर की 10वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी। मुंबई फायर ब्रिगेड, मुंबई पुलिस, 108 एम्बुलेंस, बेस्ट की पावर विंग और बृहन्मुंबई नगर निगम के स्थानीय वार्ड कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच गए।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community