तेलंगाना: फलकनुमा एक्सप्रेस की तीन बोगियों में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

फलकनुमा एक्सप्रेस में आग लगने की खबर सामने आई है। घटना के दौरान सभी यात्री नीचे उतर गये।

176

तेलंगाना (Telangana) में शुक्रवार (7 जुलाई) को एक बड़ा दुर्घटना हुआ, जहां यादाद्री भुवनगिरी (Yadadri Bhuvanagiri) में फलकनुमा एक्सप्रेस (Falaknuma Express) की कई बोगियों (Bogies) में आग लग गई। आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन (Local Administration) ने रेलवे (Railways) की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू किया। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जानकारी के अनुसार, फलकनुमा एक्सप्रेस हावड़ा से सिकंदराबाद तक चलती है। जब यह ट्रेन यादाद्री भुवनगिरि पर थी तो इसकी कई बोगियों में आग लग गई। जिससे अंदर बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत सभी लोग ट्रेन से बाहर निकले और अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें- बुलढाणा बस दुर्घटना: फोरेंसिक रिपोर्ट में सामने आई चौंकाने वाली जानकारी, पढ़कर उड़ जाएंगे आपके होश!

आग कई कोचों में फैल गई
मिल रही जानकारी के अनुसार, ट्रेन के अंदर शॉर्ट सर्किट हुआ था। ऐसे में एक डिब्बे में आग लग गई। कुछ देर में यह आसपास के कोचों में भी फैल गया। घटना की जानकारी होते ही ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी।

यात्रियों का सारा सामान जल गया
ट्रेन की बोगी में आग लगने की सूचना मिलने पर ट्रेन को बोम्मईपल्ली और पगिडीपल्ली के बीच रोक दिया गया। ट्रेन के S4, S5, S6 में आग लगी हुई है। जिसके चलते यात्री बाहर निकलते दिखे। कुछ देर में स्थानीय लोग भी मदद के लिए पहुंच गए। उनके मुताबिक यात्रियों ने तेजी से भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन तीनों बोगियां आग में जलकर खाक हो गईं। बोगी के अंदर रखा यात्रियों का सारा सामान भी जल गया।

देखें यह वीडियो- सीधी कांड के पीड़ित से मिले सीएम शिवराज सिंह चौहान, पैर धोकर किया सम्मान

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.