दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग में कई दुकानें जलकर नष्ट हो गईं है। घटना रात करीब 2:24 बजे की है। सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
यह भी पढ़ें – कैशलेस कार्ड बनने की राह हुई आसान, सरकारी कर्मचारियों को ये होगा लाभ
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
इस हादसे में कम से कम 8 स्थाई और 10 से 12 अस्थाई दुकानें जलकर नष्ट हो चुकी है। सरोजनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक रंधावा ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार देर रात की है। मार्केट में अचानक कई दुकानों में आग लग गई और लाखों का समान जलकर राख हो गया। इसमें तहबाजारी की कई दुकानों में भी आग लगी, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस कह रही है आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।