Jammu and Kashmir: आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग, सोपोर में सेना का ऑपरेशन शुरू

जम्मू कश्मीर के सोपोर या बारामूला जिले में गोलीबारी की घटना सामने आई है। गोलियां उस समय चलीं जब सेना का संयुक्त सर्च ऑपरेशन चल रहा था।

49

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। बारामूला जिले (Baramulla District) में सुरक्षा बलों (Security Forces) और आतंकियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई है। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान (Search Operation) के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

रविवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि सोपोर पुलिस जिले के गुज्जरपेटी जालुरा में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें – Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में रहस्यमयी बीमारी से हड़कंप, 17 लोगों की मौत; राजौरी पहुंची केंद्रीय टीम

आतंकियों की तस्वीरें जारी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को किश्तवाड़ जिले में सक्रिय चार आतंकियों की तस्वीरें जारी कीं और उनके बारे में विश्वसनीय जानकारी देने पर 5-5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की। सैफुल्लाह, फरमान, आदिल और एक अन्य आतंकी, जिसका नाम बाशा माना जा रहा है, की तस्वीरें उर्दू और अंग्रेजी दोनों में पोस्टर के जरिए सार्वजनिक की गईं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.