Firing: दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में दिनदहाड़े हुई फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि घटना शुक्रवार की शाम 4 बजे की है।

163

दिल्ली (Delhi) के नजफगढ़ इलाके (Najafgarh Area) में दिनदहाड़े डबल मर्डर (Double Murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चौंकाने वाली घटना सामने आई है कि यहां शुक्रवार (10 फरवरी) को एक सैलून (Salon) में कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग (Firing) कर दी। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच सैलून में फायरिंग का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सामने आया है। इस घटना के बाद देखा गया कि हमलावर (Attacker) भाग गए, वहीं पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है।

महज 14 सेकेंड के इस सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को सैलून में घुसते देखा जा सकता है। वीडियो में एक शख्स को सैलून में एक सीट के बगल में जमीन पर बैठे देखा जा सकता है। इसी बीच पीले रंग की हुडी पहने एक हमलावर सैलून में दाखिल होता है।

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में बड़ा खेल, फ्लोर टेस्ट से पहले मांझी से मिलें माले विधायक

धुआंधार फायरिंग करते नजर आए हमलावर
वीडियो में पीले रंग की हुडी पहने एक व्यक्ति को नीचे बैठे एक व्यक्ति के सिर पर बंदूक रखते हुए और उसे गोली मारते हुए देखा जा सकता है। शख्स गोली चलाने से पहले अपने हाथ मोड़ता नजर आ रहा है। इस बीच वीडियो में एक महिला भी नजर आ रही है। इस वीडियो में हमलावर को एक के बाद एक गोलियां चलाते देखा जा सकता है।

आरोपियों की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नजफगढ़ थाने को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है और मृतकों के नाम सोनू और आशीष हैं। दोनों की उम्र 30 के आसपास बताई गई है। दोनों को सैलून में ग्राहकों और कर्मचारियों के सामने कई बार गोली मारी गई। इस बीच, पुलिस को संदेह है कि हत्या आपसी विवाद के कारण हुई है। साथ ही पुलिस ने गैंगवार की आशंका से भी इनकार नहीं किया है। दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई हैं और दिल्ली पुलिस आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.