फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के मुंबई (Mumbai) में बांद्रा (Bandra) स्थित आवास के बाहर रविवार (14 अप्रैल) सुबह तकरीबन पांच बजे दो अज्ञात बदमाश फायरिंग (Firing) कर फरार हो गए। घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा (Security) बढ़ा दी है। घटना के समय सलमान खान घर (Salman Khan House) पर ही थे।
पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह करीब 5 बजे दो अज्ञात बदमाश दोपहिया वाहन पर बांद्रा पश्चिम में स्थित सलमान खान के घर के बाहर पहुंचे और फायरिंग की। बदमाशों ने लगातार 4 राउंड फायरिंग की।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Two unidentified people opened fire outside the house of actor Salman Khan in Bandra.
Joint commissioner of police, crime branch, Lakhmi Gautam present at the spot. pic.twitter.com/mJAqu2wrO5
— ANI (@ANI) April 14, 2024
यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: रीवा में बोरवेल में गिरे मासूम को 38 घंटे बाद भी नहीं बचाया जा सका, रेस्क्यू जारी
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही बांद्रा पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और सलमान खान के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की तलाश कर रही है।
उल्लेखनीय है कि सलमान खान को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। कुछ दिन पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक टेलीविजन इंटरव्यू में कहा था कि सलमान खान को मारना उसकी जिंदगी का मकसद है।
सलमान को वाई प्लस सुरक्षा
बिश्नोई की धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा की समीक्षा कर उनकी सुरक्षा बढ़ाई थी। कुछ दिन पहले अभिनेता-गायक गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित आवास पर भी लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने हमला किया था। कहा जा रहा है कि इस हमले की वजह सलमान खान के साथ उनके करीबी रिश्ते थे। हालांकि सलमान खान को वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है, लेकिन आज उनके आवास के सामने फायरिंग के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community