PM-Janman से जुड़ी ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को आज जारी होगी पहली किस्त

लगभग 24 हजार करोड़ रुपये के बजट वाली पीएम-जनमन 9 मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण प्रयासों पर केंद्रित है।

407

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान (PM-Janman) के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana-Rural) के एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त (first installment) जारी करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर पीएम-जनमन के लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे।

पिछले साल हुई पीएम-जनमन की शुरुआत
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार अंतिम पायदान पर मौजूद व्यक्ति को सशक्त बनाने के अंत्योदय के दृष्टिकोण की दिशा में प्रधानमंत्री के प्रयासों के अनुरूप पिछले साल जनजातीय गौरव दिवस 15 नवंबर को विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (particularly vulnerable tribal groups) के सामाजिक-आर्थिक कल्याण के लिए पीएम-जनमन की शुरुआत की गई थी।

पीएम-जनमन योजना का बजट 24 हजार करोड़ रुपये
लगभग 24 हजार करोड़ रुपये के बजट वाली पीएम-जनमन 9 मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण प्रयासों पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य पीवीटीजी घरों और बस्तियों को स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, सुरक्षित आवास और स्वच्छ पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त करके उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार करना है। साथ ही बिजली, सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी और स्थायी आजीविका के अवसरों तक बेहतर पहुंच सनुश्चित करना है।

यह भी पढ़ें – भारत आर्थिक शक्ति के साथ-साथ आध्यात्मिक शक्ति भी बना: Jyotiraditya Scindia

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.