Mumbai: दक्षिण मुंबई में चिंचपोकली इलाके में स्थित एक घर पर पुलिस ने छापा मारकर यहां अवैध रूप से रहने बांग्लादेश के पांच नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार पुरुष और एक महिला हैं। इस मामले की छानबीन काला चौकी पुलिस कर रही है।
गोपनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई
पुलिस अधिकारी ने 1 मार्च को मीडिया को बताया कि पुलिस काे चिंचपोकली इलाके में स्थित एक घर में बांग्लादेश के नागरिकों के अवैध रूप से रहने गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी आधार पर 28 फरवरी को देर रात उस घर में छापा मारा गया।पुलिस ने यहां से बांग्लादेश के पांच नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Manipur Violence: अमित शाह ने मणिपुर की सुरक्षा की समीक्षा, जानें 8 मार्च का क्यों दिया अल्टीमेटम
नहीं था कोई भी भारतीय दस्तावेज
मामले में गिरफ्तार महिला का नाम आशूरा खातून है और वह चार अन्य बांग्लादेशी नागरिकों के साथ रह रही थी। पुलिस काे पूछताछ के दाैर इन लोगों के पास भारत में रहने का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला था। प्रशासन ने इन पांचों लाेगाें को वापस बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरु कर दी है।