Delhi Airport पर पांच विमानों का बदला गया मार्ग, ये है कारण

इनमें चार विमान को जयपुर और एक विमान को देहरादून की ओर मोड़ दिया गया।

30

Delhi Airport: भारत की राष्ट्रीय राजधानी(National capital of India) नई दिल्‍ली आजकल उच्च प्रदूषण स्तर(New Delhi is facing high pollution levels these days) से जूझ रही है, जिसका असर विमानों के आवाजाही पर(Impact on flight operations) पड़ा है। खराब मौसम के कारण 18 नवंबर की सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे(Indira Gandhi International Airport) पर पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित(Five flights diverted) किया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम के कारण सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया। इनमें चार विमान को जयपुर और एक विमान को देहरादून की ओर मोड़ दिया गया। राष्ट्रीय राजधानी उच्च प्रदूषण स्तर से जूझ रही है, जिसके कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में दृश्यता का स्तर भी कम हो गया है।

Delhi Pollution: आप की सरकार आने के बाद सीएम आतिशी के पंजाब पर बदले सूर, दिल्ली प्रदूषण के लिए इन राज्यों को ठहराया जिम्मेदार

दिल्ली अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता प्रक्रिया चल रही है। सभी उड़ान संचालन वर्तमान में सामान्य हैं। डायल ने यात्रियों को अपडेट उड़ान के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने की भी सलाह दी है। गौरतलब है कि डायल इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करता है, जो प्रतिदिन करीब 1,400 उड़ानों की आवाजाही को संभालता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.