बिहारः अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत

बिहार में अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई है।

154

बिहार के सिवान और मुजफ्फरपुर में अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। पहली पटना सावन के पहले 18 जुलाई के दिन सीवान के महेंद्रनाथ मंदिर की है, जहां मंदिर में एंट्री के दौरान भीड़ में दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई। एक घायल महिला का इलाज चल रहा है। घटना सिसवन थाना क्षेत्र के महेंद्रनाथ मंदिर की है। मृत महिला की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी मुस्ताक चौधरी की पत्नी लीलावती देवी के रूप में हुई है।

एक घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसकी पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र के पथार गांव निवासी दिलीप बैठा की पत्नी सोहागमति देवी के रूप में हुई है। घायलों में प्रतापपुर निवासी जनक देव भगत की पत्नी शिव कुमारी और हुसैनगंज थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर निवासी दीनानाथ यादव की पत्नी अजोरिया देवी हैं। घायल शिव कुमारी के पति जनक देव भगत ने बताया कि महेन्द्रनाथ मंदिर में सुबह तीन भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसी दौरान भगदड़ मची, जिस कारण हादसा हुआ।

ये भी पढ़ें – पटनाः एनआईए कर सकती है पीएफआई मामले की जांच, इस बात से मिले संकेत

एसडीआरएफ की टीम ने नदी से शव को निकाला बाहर
दूसरी घटना मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थानाक्षेत्र के बहादुरपुर गांव में बूढ़ी गंडक नदी में तीन बच्चे डूब गए। इनमें दो का शव बरामद किया गया है। एक बच्चे की तलाश जारी है। तीनों बच्चे नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए, जिससे तीन डूब गए। दो बच्चों के शव को एसडीआरएफ की टीम ने नदी से बाहर निकाल लिया है। तीसरे की खोजबीन जारी है।

मीनापुर पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान राहुल कुमार व शिवम कुमार के रूप में हुई है। लापता बच्चा कांटी के किशुनपुर निवासी बादल कुमार है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन शुरू कर दी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.