महाराष्ट्र के परभणी जिलान्तर्गत सोनपेठ तहसील के टांडा गांव में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान पांच मजदूरों की मौत हो गई। सभी मजदूरों के शव निकालकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
सेप्टिक टैंक साफ करते समय मौत
पुलिस के अनुसार 11 मई को रात में मारुति राठोड़ के खेत के पास पांच मजदूर सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे। देर रात होने की वजह से पांचों मजदूर काफी देर तक बाहर नहीं निकले। जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पांचों मजदूरों के शव सेप्टिक टैंक से बाहर निकाले।
ये भी पढ़ेंः टल गया चक्रवात मोचा का खतरा? मौसम विभाग ने किया ये दावा
मृतकों में ये शामिल
मृतकों की पहचान शेख सादेक (45), शेख शाहरुख (20), शेख जुनैद (29), शेख नवीद (25) और शेख फिरोज (25) के रूप में हुई है। पहली नजर में यह सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस का मामला लग रहा है। मजदूरों के शव सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।