Death: लखनऊ के एक ही परिवार के पांच लोगों की जयपुर में मौत, जानिये क्या हुआ

नेकावाला टोल के पास सामने से आ रहे ट्रेलर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।

123
File Photo

Death:उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ(Capital Lucknow) के रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों(Five people of the same family) की राजस्थान के जयपुर(Jaipur) में सड़क हादसे(Road accident) में मौत हो गई है। यह सभी दर्शन के लिए खाटू श्याम(Khatu Shyam) जा रहे थे। पुलिस मृतकों की पहचान(Identification of the deceased) करने में जुट गई है।

मनोहरपुर—दौसा राजमार्ग पर हुआ हादसा
यह हादसा 13 अप्रैल की सुबह ​आठ बजे जयपुर के जमवारामगढ़ में मनोहरपुर—दौसा राजमार्ग पर हुआ है। नेकावाला टोल के पास सामने से आ रहे ट्रेलर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर यह पहचान की, दुर्घटनाग्रस्त परिवार लखनऊ के रहने वाले हैं। मृतकों में दो महिलाएं दो पुरूष और एक बच्चा है। अभी ​इनकी शिनाख्त नहीं हो पायी है।

Mumbai: एयरपोर्ट पर 6.3 करोड़ रुपये का सोना बरामद, जानिये आरोपी कहां छिपाकर ला रहा था गोल्ड

ओवरटेक के दौरान हादसा 
रायसर थाना के प्रभारी निरीक्षक रघुवीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ओवरटेक के दौरान यह सड़क हादसा होना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है। उधर लखनऊ पुलिस भी राजस्थान पुलिस से संपर्क कर हादसे के बारे में पूरी जानकारी का प्रयास कर रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.