कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation) के वार्ड नंबर 134 गार्डेनरिच के फतेहपुर बनर्जी पाड़ा लेन में आधी रात एक पांच मंजिला इमारत (Building) ढह (Collapse) गई। इस इमारत (Building) के मलबे की चपेट में आसपास बनी कई झोपड़ियां (Slope) आ गईं। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई।
अधिकारियों के अनुसार, राहत और बचाव अभियान जारी है। अब तक 15 लोगों को बचाया जा चुका है। घायलों में से 10 को स्थानीय अस्पताल (Hospital) और पांच को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके के विधायक और मेयर फिरहाद हकीम, अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस और पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे।
#WATCH | A 5-storey under-construction building collapsed in Metiabruz, South Kolkata. Further details awaited: Abhijit Pandey, Director in Charge, West Bengal Fire and Emergency Services https://t.co/NqXuL0Rdcd pic.twitter.com/A1hpy9lkS0
— ANI (@ANI) March 17, 2024
बचाव कार्य जारी
फिरहाद ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के नाम सैम बेगम और हसीना खातून बताए गए हैं। राहत और बचाव कार्य में आपदा प्रतिक्रिया बल और अग्निशमन दल की टीमें अब तक लगी हुई हैं।
फायर ब्रिगेड को पहुंचने लगा समय
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गार्डेनरिच थाना क्षेत्र में स्थित इस इमारत में कई दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था। रात करीब 12 बजे तेज आवाज के साथ निर्माणाधीन इमारत गिर गई। पुलिस सबसे पहले मौके पर पहुंची। रास्ता संकरा होने की वजह से आपदा प्रतिक्रिया बल और फायर ब्रिगेड को पहुंचने में काफी समय लगा
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community