राष्ट्र धर्म का तीर्थ है स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जन्मस्थली भगूर, जहां देश का स्वाभिमान तिरंगा जब लहराता है, तो उससे एक अलैकिक ऊर्जा उत्पन्न होती है। इस ऊर्जा से ओतप्रोत हुए नासिक पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त, जो 73वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने अपने मनोभाव प्रकट किये। देश के युवाओं से उन्होंने आह्वान किया है कि, वे स्वातंत्र्यवीर सावरकर के क्रांतिकार्यों का अध्ययन करें, उनके गुणों को आत्मसात करें।
नासिक पुलिस के सहायक आयुक्त अविनाश धर्माधिकारी भगूर के सावरकर वाडा में झंडा वंदन के पश्चात संबोधित करते हुए, भाव विभोर थे। उन्होंने, अपने मनोभाव को स्पष्ट करते हुए बताया कि, स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक ने वीर सावरकर की जन्मस्थली पर राष्ट्र ध्वज फहराने का जो असवर मुझे दिया है, उसे मैं कभी भूल नहीं सकता। युवा वर्ग को वीर सावरकर के विचारों को अपने आचरण में लाना चाहिये। उन्होंने जो राष्ट्र कार्य किये हैं, उसी प्रकार वर्तमान के युवाओं को देश सेवा करनी चाहिये।
Join Our WhatsApp Community