अमरनाथ धाम में जल प्रलय, सुरक्षा बलों ने चार हजार लोगों को बचाया

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने बताया कि अभी तक चार हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों को सुरक्षित क्षेत्र में पहुंचा दिया है। अब स्थिति नियंत्रण में है।

135

अमरनाथ पवित्र गुफा के आसपास ऊंचे पहाड़ों में भारी बारिश से दोपहर करीब तीन बजे जलाशयों और आसपास के झरनों में बाढ़ आ गई। तत्काल अलर्ट जारी करने के बाद भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने तीर्थयात्रियों को सुरक्षित क्षेत्र में पुहंचाया। आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने बताया कि अभी तक चार हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों को सुरक्षित क्षेत्र में पहुंचा दिया है। अब स्थिति नियंत्रण में है।

ये भी पढ़ें  – पालघरः मनरेगा का पुल बरसात में बह गया तो ग्रामीणों ने लगाया ऐसा जुगाड़

आईटीबीपी के जवानों ने ऑक्सीजन मुहैया करवाया
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही शेषनाग के पास तीर्थयात्रियों को आईटीबीपी के जवानों ने ऑक्सीजन मुहैया करवाया था। अभी तक ढ़ाई हजार से ज्यादा लोगों को आईटीबीपी द्वारा ऑक्सीजन दिया गया है। वहीं अब तक 2.20 लाख से अधिक लोग पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.