Varanasi पहाड़ी इलाकों में होने वाली बर्फबारी और सर्द हवाओं(snowfall and cold wind) के साथ गलन से वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल के लोग ठिठुर रहे(People of entire Purvanchal including Varanasi remained shivering due to melting.) हैं। जिले में सर्द हवाओं और गलन के कहर को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी माध्यम के विद्यालयों को 19 जनवरी तक के लिए बंद(All medium schools up to class eight closed till January 19) करने का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देशानुसार जनपद में कक्षा 1 से 8 तक सभी राजकीय/परिषदीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/निजी मान्यता प्राप्त/सीबीएसई बोर्ड/आईसीएसई बोर्ड सहित अन्य बोर्ड के विद्यालयों में 17 जनवरी तक शीतावकाश घोषित(Winter vacation declared till January 17 in schools of government/council/non-government aided/privately recognized/other boards including CBSE board/ICSE board.) किया गया था। मौसम को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त सभी विद्यालयों में 19 जनवरी तक शीतावकाश घोषित करने का निर्देश 17 जनवरी को दिया गया। जिलाधिकारी ने आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराने को कहा है।
ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ रहा है असर
ठंड और कोहरे का प्रभाव इंसानों के साथ ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ रहा(Train operations are also being affected) है। सर्द हवाओं की वजह से तापमान भी पिछले 24 घंटे में लुढ़क गया। 17 जनवरी की शाम 06 बजे अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस और आद्रता 95 प्रतिशत दर्ज की गई। बीते 16 जनवरी को हवा में नमी अधिक होने के कारण न्यूनतम पारा भी कम होकर 6.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। बीते सोमवार को अधिकतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि 16 जनवरी को 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Ram Mandir Pran Pratistha समारोह को लेकर एनडीआरएफ सतर्क, इतनी टीमें अयोध्या में तैनात
तीन दिनो तक जारी रहेगा सर्दी का सितम
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिकों(BHU meteorologist) के अनुसार अभी तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। सतह पर हवा न चलने के कारण अभी 2 से 3 दिन तक घने कोहरे बने रहने की संभावना है। दिन का तापमान सामान्य से कम होने के कारण लोगों को गलन से जूझना पड़ रहा है। कोहरा और शीतलहर से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त है। मौसम विभाग एवं विशेषज्ञ का पूर्वानुमान है कि अभी दो दिनों तक कोहरा और गलन का कहर जारी रहेगा।