बाल-बाल बचा बुजुर्ग, चलती ट्रेन से उतरते समय गेट में फंसा पैर

मुंबई से सटे दिवा स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

199

मुंबई (Mumbai) से सटे दिवा स्टेशन (Diva Station) पर एक बड़ा हादसा (Accident) टल गया। दरअसल, ट्रेन नंबर-12202 दिवा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-8 से गुजर रही थी, तभी एक बुजुर्ग (Elderly) ट्रेन की चपेट में आ गया। मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Lokmanya Tilak Terminus) से रवाना हुई गरीब रथ ट्रेन (Garib Rath Train) के दिवा स्टेशन से गुजरते समय एक बड़ा हादसा टल गया।

बुजुर्ग चलती ट्रेन से उतरने लगा
गरीबरथ ट्रेन दिवा स्टेशन से गुजर रही थी। इसी बीच एक बुजुर्ग व्यक्ति चलती ट्रेन से उतरने लगा, तभी अचानक वह कोच के दरवाजे से लटक गया और प्लेटफॉर्म पर घिसटते हुए ट्रेन के नीचे चला गया, तभी मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान ने समझदारी दिखाते हुए बुजुर्ग की जान बचा ली। आरपीएफ कपिल तोमर ने दौड़ते हुए बुजुर्ग को पकड़कर उसे बचाया। पूरी घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना 10 जुलाई दोपहर 1:30 बजे की है।

यह भी पढ़ें- रेल यात्री ध्यान दें! 17 और 20 जुलाई को ये नौ ट्रेनें रहेंगी रद्द

ऐसी ही घटना मध्य प्रदेश में हुई
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय एक महिला यात्री का संतुलन बिगड़ गया और वह बोगी और प्लेटफॉर्म के बीच फिसलने लगी। इससे पहले कि वह ट्रेन के नीचे जाती, ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल रामवीर सिंह ने दौड़कर उसे बाहर खींच लिया। इस तरह उनकी मृत्यु हो गयी। घटना गुरुवार शाम करीब पांच बजे की है। महिला यात्री मंगलवती साहू छिंदवाड़ा के परासिया स्थित चिखली की रहने वाली है, जो भोपाल स्टेशन तक यात्रा कर रही थी।

देखें यह वीडियो- वाराणसी में टमाटरों की सुरक्षा कर रहे बाउंसर, देखें मजेदार वीडियो

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.