भारतीय विदेश मंत्रालय (Indian Foreign Ministry) ने अलग-अलग मुद्दों पर बयान जारी किए हैं। पाकिस्तान (Pakistan) के सीओएएस (COAS) के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय ने कहा, कोई विदेशी चीज किसी के गले कैसे अटक सकती है। यह भारत का केंद्र शासित प्रदेश है। इसका पाकिस्तान से सिर्फ इतना ही संबंध है कि उस देश द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए इलाकों को खाली कराया जाए।
वहीं आतंकी तहव्वुर राणा को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में उसकी साख कम नहीं होगी। राणा का प्रत्यर्पण पाकिस्तान को याद दिलाता है कि उसे मुंबई हमले के अन्य आरोपियों को भी न्याय के कटघरे में लाने की जरूरत है, जिन्हें वह अब तक बचाता रहा है।
यह भी पढ़ें – Waqf Act Hearing: वक्फ संशोधन अधिनियम पर ‘सुप्रीम’ फैसला, अगले आदेश तक कोई नई नियुक्ति नहीं
बैंक धोखाधड़ी का मामला
भगोड़े मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘उसे हमारे प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर गिरफ्तार किया गया। हम उसके प्रत्यर्पण पर बेल्जियम पक्ष के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’ बता दें कि भारतीय जांच एजेंसियां 13,500 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में मेहुल चोकसी की तलाश कर रही हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community