Uttarakhand Fire: जंगलों की आग हुई भयावह, MI-17 हेलीकॉप्टर से वनाग्नि बुझाने की कोशिश

उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग भीषण हो गई है। नैनीताल में हाई कोर्ट कॉलोनी तक आग की लपटें पहुंच गईं।

467

उत्तराखंड (Uttarakhand) के जंगलों (Forest) में आग लगने की घटनाएं (Incident) नहीं रुक रही हैं। राज्य के सभी पहाड़ी जिलों (Hill Districts) के जंगल आग की चपेट में हैं। नैनीताल (Nainital) के भवाली रोड पर पाइंस के पास सड़क किनारे लगी भीषण आग को बुझाने का जिम्मा सेना ने उठाया है। जनपद मुख्यालय के निकट जंगलों में लगी आग यानी वनाग्नि भयावह स्वरूप में आ गयी लगती है। वन विभाग (Forest Department) के साथ सेना के जवान भी यहां आग बुझाने में जुटे हुए हैं और अब हेलीकॉप्टर (Helicopter) से आग बुझाने के प्रयास भी शुरू हो गए हैं।

शुक्रवार सुबह से नगर के भवाली रोड पर पाइंस के पास जंगल में भीषण आग लग गयी। इससे सड़क पर वाहनों का गुजरना भी मुश्किल हो गया। आग ने पाइंस के पास एक पुराने मकान को भी पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। इसपर वन कर्मियों के अलावा मुख्यालय से अग्निशमन बलों को भी आग बुझाने के कार्य में लगना पड़ा।

यह भी पढ़ें- Weather Update: महाराष्ट्र-उत्तर प्रदेश समेत इन राज्यों में लू चलने की आशंका, पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश संभव

सेना के संवेदनशील क्षेत्र तक आग पहुंचने की आशंका
इसके अलावा आग के भारतीय सेना के बेहद संवेदनशील क्षेत्र तक पहुंचने की आशंका भी पैदा हो गयी। इसे देखते हुए वन कर्मियों के साथ सेना के जवान भी आग बुझाने में जुट गए। वहीं, जिला प्रशासन की ओर से हेलीकॉप्टर के जरिये नैनीताल या भीमताल झील से पानी लेकर आग बुझाने में जुटने के प्रयास भी होते दिखे। इसके लिए नैनी झील में नौकाओं का संचालन भी रोकने की खबर है। बताया जा रहा है कि अब शनिवार को इसके लिए प्रयास किए जा सकते हैं। जिला प्रशासन से इस संबंध में पुष्टि करने का प्रयास किया गया किंतु अधिकारियों के फोन नहीं उठे।

प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि आग पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा चुका है। अलबत्ता सेना के संवेदनशील क्षेत्र में आग बुझाने के कार्य में अभी भी वन विभाग के 40 से अधिक कर्मी लगे हैं। इसके अलावा सेना के 60-65 जवानों को भी वनाग्नि को बुझाने का तरीका बताया गया है। रात्रि में भी आग बुझाने का अभियान जारी रहने की उम्मीद है।

बेताल घाट के जंगल भी धधके
उधर नैनीताल जनपद के बेताल घाट क्षेत्र के बिनायक एवं सौनी रेंज के अंतर्गत आने वाले घोड़ियां हल्सो, तौराड़, रोपा, घंघरेटी के जंगलों में भी वनाग्नि धधकी हुई है। वन विभाग आग बुझाने का दावा कर रहा है परंतु आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.