बालासोर रेलवे दुर्घटना के संबंध में पूर्व न्यायाधीश और पूर्व डीजीपी सहित 270 सेवानिवृत्त अधिकारियों ने चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। शनिवार को भेजे अपने पत्र में अधिकारियों ने ओडिशा के बालेश्वर जिले में हुए रेल हादसे की सीबीआई जांच का समर्थन करते हुए इसे सही कदम बताया है। अधिकारियों ने बालासोर रेलवे दुर्घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए सीबीआई जांच कराने के सरकार के फैसले को बिलकुल सही बताया है।
सेवानिवृत्त अधिकारियों ने पत्र में यात्रियों की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री को रेलवे ट्रैक की सुरक्षा बढ़ाते हुए उसके किनारे स्थित अवैध अतिक्रमण हटाने का सुझाव दिया है। इसके साथ केंद्र सरकार द्वारा रेलवे यात्रा को सुरक्षित बनाने के प्रयासों का समर्थन किया है। 270 सेवानिवृत्त अधिकारियों में उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक विक्रम सिंह, जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक एसपी वैद सहित कई पूर्व न्यायाधीश शामिल हैं।
ये भी पढ़ें – सीबीआई ने सील किया बाहानगा बाजार स्टेशन, अगले आदेश तक नहीं रुकेगी कोई ट्रेन
Join Our WhatsApp Community