राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को बड़ा झटका लगा है। हश मनी केस (Hush Money Case) में कोर्ट (Court) ने डोनाल्ड ट्रंप सभी 34 आरोपों में दोषी (Guilty) ठहराया है। अदालत ने फैसला सुनाने से पहले करीब 10 घंटे तक विचार-विमर्श किया। ट्रंप की सजा को लेकर 11 जुलाई को सुनवाई होगी। ट्रंप ने इस फैसले को शर्मनाक और धांधली वाला बताया है।
हश मनी केस में अदालत की तरफ से डोनाल्ट ट्रंप को दोषी करार दिए जाने के बाद अमेरिका के इतिहास में पहला ऐसा मामला है जब मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ आपराधिक मामला चला और उसे दोषी ठहराया गया। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं।
यह भी पढ़ें- PM Modi Meditation: कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर PM Modi का 45 घंटे का ध्यान शुरू, देखें वीडियो
हेरफेर करने के 34 आरोप
ट्रम्प पर 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव से पहले पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के बदले पैसों का भुगतान करने की बात छिपाने और अपने कारोबारी रिकॉर्ड में हेरफेर करने के 34 आरोप हैं।
दोषी करार दिए जाने के बाद ट्रंप के इसी साल नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी पर सवाल खड़े हो सकते हैं। हालांकि अमेरिकी संविधान में आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से रोकने वाला कोई कानून नहीं है, जेल में बंद व्यक्ति भी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकता है।
क्या है हश मनी मामला?
डोनाल्ड ट्रंप पर 2006 में स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ अफेयर का आरोप लगा है। 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान यह मुद्दा काफी चर्चा में रहा था। स्टॉर्मी ने बार-बार डोनाल्ड ट्रंप को मामले को सार्वजनिक करने की धमकी दी, जिसके बाद ट्रंप ने उन्हें गुप्त रूप से भुगतान किया। ट्रंप को डेनियल्स को 130,000 डॉलर के भुगतान को छिपाने के लिए अपने व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का भी दोषी ठहराया गया है। स्टॉर्मी डेनियल्स ने पहले अदालत को बताया था कि जब उसने पहली बार ट्रम्प को देखा था, तो उसने रेशम का पायजामा पहना हुआ था। घटना के बारे में बताते हुए स्टॉर्मी डेनियल्स ने कहा कि ट्रंप ने मुझसे एडल्ट इंडस्ट्री में मेरे करियर के बारे में पूछा। क्या उन्होंने यौन संचारित रोग के लिए मेरा परीक्षण किया है? कहा गया कि यह भी पूछा गया था।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community