मुंबई (Mumbai) के पास भिवंडी शहर (Bhiwandi City) के कामताघर हनुमान नगर में पुलिस ने साेमवार की रात इलाके में छिप कर रह रहे। बांग्लादेश (Bangladesh) के चार नागरिकों (Citizens) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इनमें तीन महिलाएं भी हैं। इन चारों के विरुद्ध भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन (Bhiwandi City Police Station) में मामला दर्ज (Case Registered) किया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि यह राष्ट्रविराेधी गतिविधियाें में शामिल हैं या नहीं।
भिवंडी शहर के पुलिस उपायुक्त दहिकर ने बताया कि हनुमान नगर इलाके में बांग्लादेश के नागरिकाें के छिपकर रहने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी आधार पर पुलिस ने हनुमान में बीती रात छापा मारकर बांग्लादेश के चार नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन चारों के विरुद्ध भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें – Delhi: आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को सात महीने से नहीं मिल रहा वेतन! सांसद बांसुरी स्वराज ने उठाया सवाल
दहिकर ने बताया कि पुलिस टीम इस बात की जांच कर रही है कि गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों का संबंध राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से है या नहीं। चूंकि घुसपैठ करना और छिपकर शहर में रहना भी एक संज्ञेय अपराध है, इसलिए अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शहर पुलिस इन चारों बांग्लादेशी नागरिकों से गहन पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि भिवंडी शहर में पिछले 25 दिन में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर अब तक 23 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन सबके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community