आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस-ट्रक टक्कर में चार की मौत, 45 घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के 103 माइलस्टोन टिमरुआ के पास रात करीब ढाई बजे देवरिया से जयपुर की ओर जा रही स्लीपर बस ट्रक से टकरा गई।

145

इटावा जनपद में थाना सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन 103 पर बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे में 45 के आसपास लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करा दिया गया है। इनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के 103 माइलस्टोन टिमरुआ के पास रात करीब ढाई बजे देवरिया से जयपुर की ओर जा रही स्लीपर बस ट्रक से टकरा गई। बस यात्रियों की चीखपुकार मची तो एक्सप्रेस वे पर चल रहा यातायात जहां का तहां रुक गया। एक्सप्रेस वे कंट्रोल रूम ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही एक दर्जन एंबुलेंस और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। बस में फंसे लोगों को निकालने का काम किया गया। घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यालय से जिलाधिकारी अवनीश राय, एसएसपी जयप्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह समेत जिले के आला अफसर मौके पर पहुंच गए। जिलाधिकारी और एसएसपी संयुक्त रूप से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में घायलों का हालचाल लेने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने डॉक्टरों की टीम से सभी पीड़ितों का सघनता से उपचार करने के निर्देश दिए।

इसके बाद डीएम, एसएसपी घटनास्थल पर बारीकी से अवलोकन करने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से घटना के बारे में सही और सटीक जानकारी हासिल की उसके बाद स्थानीय पुलिस अधिकारियों को समुचित धाराओं में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

हादसे में मौत के शिकार बने बस चालक की पहचान 35 वर्षीय आमीन अली, झुंझुनूं राजस्थान और सह चालक के रूप में सुमेर सिंह गुर्जर, गुर्जर कॉलोनी जयपुर के रूप में हुई है। आठ साल की श्रेया की मौत उपचार के दौरान सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में हुई है। इसके साथ ही एक अन्य की मौत समेत चार लोगों की जान गई है। सभी शवों के पोस्टमार्टम की प्रकिया में पुलिस टीम जुट गई है।

ये भी पढ़ें – इसरो की बड़ी छलांग, 36 उपग्रहों को लेकर एलएमवी-3 राकेट ने भरी उड़ान!

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी
इटावा के एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बस हादसे की चार की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे का शिकार हुई बस को मौरम भरे ट्रक में पीछे से टक्कर हुई है। इस टक्कर से ऐसा माना जा रहा है कि चालक को संभवत: नींद आ गई जिसके बाद डबल डेकर बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी फैल गई।

सभी का सघनता से उपचार करने में जुटी
हादसे की सूचना मिलने के बाद सबसे पहले यूपीडी कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और उसके बाद स्थानीय थाना पुलिस मौका वारदात पर पहुंची। यूपीडा और पुलिस टीम से राहत और बचाव कार्य चलाकर सभी घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों की टीम सभी का सघनता से उपचार करने में जुटी हुई है।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.