दो पिकअप गाड़ियों से टकराई कार, फिर हुआ ऐसा

257

राजस्थान के हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी थानाक्षेत्र के परलीका गांव के पास 19 अगस्त की देर रात 11 बजे एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार चार दोस्तों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए। कार की दो पिकअप गाड़ियों से टक्कर हो गई थी। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। कार सवार चारों मृतक व एक घायल, सभी आपस में दोस्त थे और गोगामेड़ी माथा टेकने आए थे। घायलों को उप जिला अस्पताल नोहर में भर्ती कराया गया है।

हरियाणा के रहने वाले थे चारों मृतक
गोगामेड़ी थानाप्रभारी राधेश्याम थालोड़ ने बताया कि कार में सवार सभी लोग हिसार हरियाणा के रहने वाले हैं। सभी हरियाणा से हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी में माथा टेकने आए थे। जब वे गोगामेड़ी में माथा टेकने के लिए नोहर की तरफ से आ रहे थे कि तभी परलीका गांव के पास सामने से आ रही पिकअप की कार से भीषण टक्कर हो गई। कार एक पिकअप से टकराती हुई अनियंत्रित होकर दूसरी पिकअप से भी जा टकराई। उन्होंने बताया कि पुलिस को देर रात्रि सूचना मिली कि परलीका के 22 एनटीआर के पास कार और दो पिकअप गाड़ियों में टक्कर हो गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात्रि सभी घायलों को उप जिला अस्पताल नोहर में भर्ती करवाया गया। जहां चार गंभीर घायलों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं तीन घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दोनों पिकअप और कार को मुख्य मार्ग से हटवा कर यातायात को बहाल करवाया।

नरोत्तम मिश्रा ने साधा कांग्रेस पर निशाना, बताया -अल्पसंख्यकों के वोट के लिए कमलनाथ करते हैं गलत काम

मृतकों में ये शामिल
गोगामेड़ी थानाप्रभारी राधेश्याम ने बताया कि मृतकों की पहचान हिसार हरियाणा निवासी अनिल (30) पुत्र केवलराम,सुरेन्द्र (32) पुत्र सुरजीत,कृष्ण (21) पुत्र महेंद्र और राजेश (24) पुत्र लालचन्द के रूप में हुई है। वहीं कार सवार घायल की पहचान सचिन पुत्र कृष्ण निवासी हिसार के रूप में हुई है। कार सवार पांचो दोस्तों में मृतक अनिल शादीशुदा था। अनिल के दो पुत्र है। अनिल फोटोग्राफी का कार्य करता था। इसके अलावा सुरेन्द्व प्राइवेट जॉब करता था व बाकी दोस्त मजदूरी का कार्य करते थे। पांचो दोस्त बचपन के साथी एक साथ पढ़े व बड़े हुए। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन उप जिला अस्पताल नोहर पहुंच गए हैं। परिजनों ने बताया कि सभी दोस्त गोगामेड़ी में माथा टेकने आये थे। पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंपेगी।

पुलिस की जांच शुरू
गोगामेड़ी थाने में तैनात एएसआई रणवीर ने बताया कि एक्सीडेंट में घायल हुए कार सवार सचिन निवासी हिसार हरियाणा ने अपने पर्चा बयान में बताया कि जब उसने अपने दोस्तों से पूछा था कि कहां जा रहे हैं। तो वे बोले कि सरप्राइज है। वहां पहुंचने के बाद ही सरप्राइज बताएंगे। पर्चा बयान में घायल सचिन ने किसी सरप्राइज की बात कही है, इसके बारे में पुलिस ने कहा कि अब सरप्राइज क्या था, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन पर्चा बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.