अयोध्या जिले में दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन डाक्टरों समेत छह लोग घायल हुए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन हादसों में हुई जनहानि पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।
अनियंत्रित पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर
कोतवाली रुदौली के मुजफ्फरा के पास एनएच-27 किनारे 23 फरवरी को पूर्वाह्न करीब 11 बजे एक डिटर्जेंट सेल्समैन लोगों को पाउडर दिखा रहा था। तभी एक अनियंत्रित पिकअप बाइक को टक्कर मारते हुए पलट गई। हादसे में एक महिला, एक युवती, एक बच्चा और सेल्समैन की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।
कोतवाली रुदौली के भेलसर के पास हादसा
इसी तरह कोतवाली रुदौली के भेलसर के पास कार में सवार तीन डॉक्टर लखनऊ से अयोध्या जिला अस्पताल ड्यूटी करने आ रहे थे। भेलसर के पास एनएच-27 पर पहुंचते ही कार की टक्कर एक बाइक से हो गई। हादसे के बाद कार पलट गई, जिसमें तीनों डॉक्टर और बाइक सवार युवक घायल हो गए। सभी को सीएचसी रुदौली से लखनऊ रेफर कर दिया गया। घायलों में डॉ. जयसिंह चौरसिया, डॉ. विजय हरी आर्य, डॉ. राजेश मिश्रा की हालत गंभीर है।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने व्यक्त किया गहरा दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों सड़क हादसों में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।