जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, जानें क्या है प्रकरण

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के केशवान इलाके में बीती देर रात एक खानाबदोश परिवार के घर पर पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत हो गई।

254

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के किश्तवाड़ जिले (Kishtwar District) के केशवान इलाके में देर रत एक परिवार (Family) के अस्थाई घर में पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत (Death) हो गई। घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है। डीसी देवांश यादव (DC Devansh Yadav) ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कश्मीर में 24 मई 2023 से बारिश हो रही है, इसी बीच केशवान इलाके में टेंट में रह रहे एक परिवार पर पेड़ गिर गया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं हैं।

खानाबदोश बकरवाल परिवार मौसमी प्रवास पर अपनी भेड़- बकरियों के साथ दचन की ओर जा रहा था और बारिश के कारण उन्होंने अपनी आगे की यात्रा रोक कर भलना जंगल में अपना तम्बू खड़ा कर लिया। डीसी डॉ. देवांश यादव ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, केशवान के भलना इलाके में एक पेड़ गिरने से 3 महिलाओं सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी

वहीं, पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। डीसी ने कहा कि कानूनी औपचारिकताओं के लिए शवों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से मृतक व्यक्तियों के परिवार को 50-50 हजार रुपये की तत्काल राहत दी जाएगी।

मृतकों की पहचान
नजीर अहमद पुत्र चाटू, उनकी पत्नी निसारा बेगम, मैमना बेगम पत्नी मोहम्मद शरीफ और शम्मा बेगम पत्नी कालू के रूप में हुई है जो कठुआ जिले के गठी-बरवाल के निवासी हैं।

देखें यह वीडियो- देश का दुर्भाग्य था कि 70 साल पहले हमारे पूर्वजों ने मुसलमानों को भारत में रहने दिया: गिरिराज सिंह

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.