Faridabad: टेलीग्राम पर टास्क पूरा कराने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

बाद में शिकायतकर्ता को लिंक भेजकर टेलीग्राम ग्रुप में जोडा गया। जिसके बाद ठगों द्वारा शिकायतकर्ता को टेलीग्राम पर पैड टास्क को पूरा करके पैसे कमाने का लालच दिया तथा उससे कुल 14 लाख 58 हजार सात सौ रुपए विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से अपने खाता में डलवाये।

100

फरीदाबाद (Faridabad) में टेलीग्राम (Telegram) पर टास्क (Task) पूरा करने के नाम पर ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ (Cyber ​​Police Station Ballabhgarh) की टीम ने आरोपी (Accused) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इस मामले में चार आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना साइबर बल्लभगढ में चावला कॉलोनी निवासी एक महिला ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि व्हाट्सएप पर उसने डेटा ड्राइव डिजिटल कंपनी नामक एक समूह देखा। जिसमें उसे टाइम्स ऑफ इंडिया और स्टार स्पोट्र्स ऑफ इंडिया को रेटिंग देने की बात कही गई, जिसमें प्रत्येक टास्क के बदले उसे 120 रू मिलने थे।

बाद में शिकायतकर्ता को लिंक भेजकर टेलीग्राम ग्रुप में जोडा गया। जिसके बाद ठगों द्वारा शिकायतकर्ता को टेलीग्राम पर पैड टास्क को पूरा करके पैसे कमाने का लालच दिया तथा उससे कुल 14 लाख 58 हजार सात सौ रुपए विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से अपने खाता में डलवाये। जब शिकायतकर्ता ने पैसे निकालने को कहा तो ठगों ने कहा अपके खाता में लाभ को मिलाकर 17 लाख 80 हजार 200 रू हो गये है अगर आप पैसे निकालना चाहते है, टैक्स के रूप में दो लाख 96 हजार 700 रू देने होगे। शिकायतकर्ता द्वारा मना करने उसको ग्रुप से बाहर कर दिया गया। इस प्रकार शिकायतकर्ता से ठगी हुई। जिस संबंध में थाना साइबर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें – Sanatan Sanstha: गोवा में ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ में कम से कम 20,000 लोग होंगे शामिल

उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने एक आरोपी अजय (24) उर्फ अनिल निवासी गांव खेजडली कलां जिला जोधपुर को जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खाता उपलब्ध करवाता था और खाता में आये पैसो को स्ष्ठञ्ज में बदल कर आगे भेज देता था। अधिक पुछताछ के लिए आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.