रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, पुलिस समेत तमाम सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के लगातार प्रचार के बाद भी साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) नहीं रुक रहा है। आए दिन साइबर ठग (Cyber Thug) न सिर्फ अपना शिकार तलाश रहे हैं, बल्कि लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर रहे हैं।
ताजा मामले में रतनपुर सहायक पुलिस स्टेशन क्षेत्र के हेमरा रोड निवासी सब्जी बीज व्यापारी संजय कुमार से साइबर ठगों ने 19 लाख 52 हजार 464 रुपए ठग लिये। इस संबंध में पीड़िता ने पुलिस स्टेशन में तीन लोगों को नामजद नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है।
यह भी पढ़ें- व्हाट्सएप पर आया नया फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल
नई पॉलिसी के नाम पर ठगी
पीड़ित संजय कुमार ने बताया कि उसने एक निजी कंपनी से बीमा लिया है और वह प्रीमियम की राशि ऑनलाइन जमा करता आ रहा है। बीमा लोकपाल कार्यालय, मुंबई के प्रबंधक होने का दावा करने वाले एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। जिसमें फोन करने वाले ने अपना नाम उमेश राणा बताते हुए कहा कि उसका बीमा लैप्स हो गया है। बीमा जमा वापस पाने के लिए उन्हें नई पॉलिसी लेनी होगी।
अलग-अलग खातों में भेजी गई राशि
साइबर ठगों ने उसे विश्वास में लिया और नई पॉलिसी लेने के लिए राजी कर लिया। इसके बाद दो और लोगों के फोन आने लगे और तीनों ने उक्त राशि अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा ली। इसके बाद साइबर ठगों का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community