Manipur: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

थौबल और इंफाल पश्चिम सहित घाटी के पांच जिलों में कर्फ्यू लगाया गया। मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

260

नए साल के पहले दिन मणिपुर (Manipur) में फिर से हिंसा (Violence) भड़क उठी। थौबल जिले के लिलोंक इलाके में सोमवार शाम अज्ञात बंदूकधारियों (Gunman) ने स्थानीय लोगों से झड़प के बाद गोलीबारी (Firing) की जिसमें तीन लोगों की मौत (Death) हो गई जबकि गोलीबारी (Injured) में पांच लोग भी घायल हुए हैं। हिंसा भड़कने के बाद थौबल (Thoubal) और इंफाल (Imphal) पश्चिमी समेत घाटी के पांच जिलों में कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अज्ञात हमलावरों ने भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां चलाई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें – Ram Mandir: राम मंदिर के गर्भगृह के लिए चुनी गई रामलला की मूर्ति, कर्नाटक से है कनेक्शन

पुलिस ने बताया कि हमले के बाद स्थानीय लोगों की आक्रोश भी फूटा और उन्होंने तीन कारों को आग के हवाले कर दिया। हिंसा की घटना के बाद माहौल को ज्यादा बिगड़ने से रोकने की मंशा से थौबल, इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम, काकचिंग और बिष्णुपुर जिलों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।

पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी
मणिपुर की इस ताजा हिंसा की घटना को लेकर मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने लिलोंग के निवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने हमलावरों को सरेंडर करने या अंजाम भुगतने के तैयार रहने की चेतावनी भी दी है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि एक प्रतिनिधिमंडल राज्य की मौजूदा स्थिति से केंद्रीय नेताओं को अवगत कराने के लिए जल्द दिल्ली जाएगा।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.