Sandeshkhali Case: भगोड़े शाहजहां शेख को पश्चिम बंगाल पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 जनवरी से फरार था अत्याचारी

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी और टीएमसी नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है।

173

संदेशखाली मामले (Sandeshkhali Case) में आरोपी (Accused) तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) नेता शाहजहां शेख (Shahjahan Shaikh) को पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। पुलिस ने उसे गुरुवार (29 फरवरी) सुबह मिनाखान इलाके से गिरफ्तार किया। इस महीने की शुरुआत में प्रवर्तन निदेशालय टीम (Enforcement Directorate Team) पर हुए हमले के बाद से शाहजहां शेख फरार था। उसके कई साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

मिनाखान के एसडीपीओ अमीनुल इस्लाम खान ने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने उत्तर 24 परगना के मिनाखान इलाके से शाहजहां शेख को गिरफ्तार किया है। उसे बशीरहाट कोर्ट (Basirhat Court) ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें- Prime Minister एनसीएल की फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, जानिये कितनी लागत का है प्रोजेक्ट

शाहजहां शेख के खिलाफ जारी एलओसी
गौरतलब है कि 5 जनवरी को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में लगभग एक हजार लोगों की भीड़ ने ईडी अधिकारियों पर उस समय हमला कर दिया था, जब वे कथित राशन वितरण घोटाले की जांच के सिलसिले में शाहजहां शेख के आवास पर गए थे। शाहजहां शेख के खिलाफ एलओसी जारी है। इस बीच शाहजहां को आज बशीरहाट कोर्ट में पेश किया जाएगा।

शाहजहां शेख को कोई भी गिरफ्तार कर सकता है
बता दें कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बुधवार को निर्देश दिया था कि महिलाओं पर यौन उत्पीड़न और संदेशखाली में जमीन हड़पने के मुख्य आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख को या तो सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय या पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.