नई दिल्ली (New Delhi) के जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit) में भाग लेने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) 10 सितंबर को वियतनाम (Vietnam) के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट में उन्हें छोड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajiv Chandrashekhar) मौजूद थे।
वियतनाम रवाना होने से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक्स पर कहा कि ऐसे समय में जब वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global Economy) जलवायु संकट, नाजुकता और संघर्ष के ओवरलैपिंग झटकों से पीड़ित है, इस साल के शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया कि जी-20 अभी भी हमारे सबसे गंभीर मुद्दों का समाधान (Solution) निकाल सकता है।
यह भी पढ़ें – G-20 summit: सर्वसम्मति के नई दिल्ली घोषणापत्र की बुनियाद हैं 200 घंटे, जानें पूरा वाकया
Join Our WhatsApp Community