Gang war: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई में फिर गैंगवार? इस गैंग के फिर से सक्रिय होने के आसार

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई में फिर से गैंगवार भड़कने की आशंका जताई जा रही है। जिस गैंगवार को मुंबई पुलिस ने खत्म कर दिया था, उसके फिर से भड़कने की आशंका जताई जा रही है।

54

Gang war: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई में फिर से गैंगवार भड़कने की आशंका जताई जा रही है। जिस गैंगवार को मुंबई पुलिस ने खत्म कर दिया था, उसके फिर से भड़कने की आशंका जताई जा रही है। लॉरेंस विश्नोई गैंग ने सलमान खान के घर पर फायरिंग कर मुंबई में पैर जमा लिया है, जिससे कभी मुंबई में आतंक मचाने वाले गैंग भी अलर्ट हो गए हैं।  सूत्रों ने बताया कि उनमें दाऊद गैंग का नाम सबसे आगे है।

80 और 90 के दशक में करीम लाला से लेकर वरदा राजन, दाऊद इब्राहिम, छोटा राजन, अरुण गवली, अमर नाइक, सुरेश मांचेकर, गुरु साटम, मान्या सुर्वे आदि कई आपराधिक गिरोहों ने मुंबई में दहशत पैदा कर दी थी। इन गिरोहों ने तस्करी के कारोबार से लेकर मादक पदार्थों की तस्करी तक अपने गिरोह बनाए थे। फिर रंगदारी, सुपारी लेकर इन गिरोहों ने मुंबई में अपराध शुरू किया। 90 के दशक में मुंबई में गैंगवारों का बोलबाला था। कई गिरोह के गुंडों को ख़त्म करने के लिए प्रतिद्वंद्वी गिरोहों पर हमला करते थे।

पुलिस ने शुरू किया एनकाउंटर
आख़िरकार मुंबई पुलिस ने इन गैंग्स पर काबू पाने के लिए गैंगस्टर्स के साथ ‘एनकाउंटर’ शुरू कर दिया। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 90 के दशक में गैंगस्टर्स के साथ कई एनकाउंटर किए और मुंबई में गैंग्स का खात्मा किया।

अधिकांश गैंगस्टर देश छोड़कर फरार

एनकाउंटर के डर से कई गैंगस्टर भारत से बाहर भाग गए। इनमें दाऊद, छोटा राजन जैसे डॉन भी शामिल थे, जो विदेश से अपना गैंग चला रहे थे। दाऊद, राजन और गिरोह के अन्य गुंडे इस समय जेल में सजा काट रहे हैं। दो दशक बाद, मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के घर पर गोलीबारी के कारण फिर से सुर्खियों में है। इन दोनों ने नए उभरे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का नाम सामने ला दिया है।

दाऊद गैंग ले सकता है बदला
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद इस गैंग के बढ़ते आतंक को देखकर मुंबई में एक बार फिर गैंगवार भड़कने की आशंका जताई जा रही है। सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई में चर्चा है कि दाऊद गैंग इसका बदला लेगा। संभावना है कि मुंबई में अपना प्रभाव कायम रखने के लिए दाऊद गिरोह फिर से सक्रिय हो सकता है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, दाऊद गैंग द्वारा बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस गैंग से सुरक्षा के तौर पर ‘प्रोटेक्शन मनी’ की आड़ में दाऊद गैंग के बॉलीवुड निर्माताओं, डेवलपर्स और कारोबारियों से रंगदारी वसूली जा सकती है।

 चार आरोपितों की पुलिस कस्टडी 25 अक्टूबर तक बढ़ाई गई
इस बीच मुंबई में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले के चार आरोपितों की पुलिस कस्टडी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 25 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। इन आरोपितों की पुलिस कस्टडी आज खत्म हो रही थी, इसी वजह से पुलिस ने इन चारों को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया था।

Gangster Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई को लेकर हरियाणा के डीजीपी ने पड़ोसी राज्यों को दिया यह आश्वासन

पुलिस के अनुसार पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार गुरमेल बलजीत सिंह (23), धर्मराज कश्यप (21), हरीश कुमार निसाद (26) और प्रवीण लोनकर (30) को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में सरकारी वकील ने कहा कि चारों पुलिस को जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसलिए इन चारों की पुलिस कस्टडी बढ़ाया जाना जरूरी है। इसके बाद कोर्ट ने इन चारों आरोपितों की पुलिस कस्टडी बढ़ाने का आदेश दिया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.