Gangster Lawrence Bishnoi interview case: डीएसपी गुरशेर की होगी बर्खास्तगी? जानिये पूरी खबर 

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का मार्च, 2023 में एक इंटरव्यू सामने आया था। जांच रिपोर्ट के मुताबिक लाॅरेंस ने यह इंटरव्यू उसने सीआईए की हिरासत से दिया था।

68

Gangster Lawrence Bishnoi interview case: पंजाब पुलिस की हिरासत के दौरान गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के मामले में पंजाब सरकार ने डीएसपी स्तर के अधिकारी को नौकरी से बर्खास्त करने की मंजूरी पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन को भेज दी है। यह जानकारी 16 दिसंबर को हाई काेर्ट में इस केस की सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने दी है।

फाइल पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन को भेजी गई
16 दिसंबर को हाई कोर्ट में सरकार ने बताया कि इस मामले में डीएसपी गुरशेर सिंह का बर्खास्त की फाइल पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन को भेज दी गई है। यह कार्रवाई इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। मोहाली के तत्कालीन एसएसपी विवेकशील सोनी के बारे में हाई कोर्ट ने कहा कि वह उस जिले के मुख्य अधिकारी थे। उन्हें भी निलंबित किया जाना चाहिए। इस पर सरकारी वकील ने कहा कि एसआईटी ने उनकी कोई भूमिका नहीं बताई है। उन्हें पहले ही पब्लिक डीलिंग के पद से हटाया जा चुका है। इसके साथ हाई कोर्ट ने लॉरेंस को लंबे समय तक सीआईए खरड़ में रखने संबंधी सवाल उठाया। कोर्ट ने कहा कि इस चीज की भी जांच होनी चाहिए।

Indore: कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के घर पर ईडी का छापा, एयरपोर्ट पर हो गया ऐसा कांड

मार्च, 2023 में एक सामने आया था इंटरव्यू
उल्लेखनीय है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का मार्च, 2023 में एक इंटरव्यू सामने आया था। जांच रिपोर्ट के मुताबिक लाॅरेंस ने यह इंटरव्यू उसने सीआईए की हिरासत से दिया था। इस इंटरव्यू में लॉरेंस ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मर्डर करवाने की बात कबूली थी। इसके बाद सवाल उठा था कि जेल में बंद गैंगस्टर कैसे इंटरव्यू दे सकता हैं। पंजाब पुलिस की एसआईटी की जांच में इसकी पुष्टि हुई है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को इंटरव्यू देने की सुविधा डीएसपी गुरशेर सिंह ने मुहैया कराई थी।इसके बाद 25 अक्टूबर को डीएसी गुरशेर सिंह के साथ छह अन्य अधिकारी निलंबित किए गए थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.